Mumbai News: मुंबई में फर्जी International कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ, जो अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहा था. आरोपी नकली Viagra और अन्य नियंत्रित medicines बेचकर ठगी कर रहे थे. मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 9 ने अंबोली इलाके में चल रहे एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है. यह कॉल सेंटर खुद को American pharma कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर अमेरिकी नागरिकों को नकली Viagra और अन्य नियंत्रित दवाइयां बेचकर ठगी कर रहा था. पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि main accused मुजफ्फर शेख सहित दो अन्य अब भी फरार हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद आमिर इक़बाल शेख, महिर इक़बाल पटेल, मोहम्मद शबीब मोहम्मद खलील शेख, मोहम्मद अयाज़ परवेज़ शेख, आदम एहसानुल्लाह शेख, आर्यन मुशफ़्फ़िर कुरैशी, अमान अज़ीज़ अहमद शेख और हशमत जमी़ल जरीवाला हैं. वहीं मुख्य आरोपी मुजफ्फर शेख, अमीर मनियार और अन्य साथी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है. सभी 8 आरोपियों को आज एस्प्लनेड कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 10 December तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Crime branch को सूचना मिली थी कि “Team Grand 9 Security Services LLP” नाम से केवनीपाड़ा, एस.वी. रोड, अंबोली, जोगेश्वरी (West) में यह कॉल सेंटर चल रहा है, जहां कर्मचारी अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने के लिए खुद को अमेरिकी नागरिक बताकर टेलीमार्केटिंग करते थे.

सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने कईLaptop,Headphone,Pen drive,Hard drive और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं. शुरुआती जांच में पता चला कि यह कॉल सेंटर पिछले छह से सात months से सक्रिय था और अमेरिकी नागरिकों के निजी डेटा का अवैध रूप से इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों की फोरेंसिक जांच कर यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक कितने लोगों को ठगा गया और धोखाधड़ी की कुल राशि कितनी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m