पटना। राजधानी में पुलिस ने एक फर्जी IPS अधिकारी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। आरोपी का नाम असलम अहमद है और हाजीपुर के हरमैन कॉलोनी वार्ड नंबर-20 का रहने वाला है। उसे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।पटना SSP कार्तिकेय शर्मा और पश्चिमी SP भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आरोपी पिछले 1-2 महीनों से सक्रिय था। वह ईमेल और फोन कॉल के जरिए सरकारी कर्मचारियों को खुद को IPS अफसर बताकर धमकाता था।
जमीन मापी के काम में करता था दखल
असलम अहमद खासकर जमीन मापी के कार्य में लगे अमीनों को धमकाता था। वह खुद को ADG कार्यालय का कर्मचारी बताकर कहता कि आदेश नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी। अब तक 7 से 8 लोगों को धमका चुका है।
शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
फुलवारी शरीफ थाने में कई अमीनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मोबाइल और लैपटॉप से मिले ठगी के सबूत
पुलिस ने आरोपी के पास से Apple कंपनी का मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है। लैपटॉप में ADG की फर्जी ईमेल [email protected], mailto:[email protected] भी मिली है। इन डिवाइसों में कई ठगी के सबूत मिले हैं।
सरकारी ऑफिसों में करता था कॉल
आरोपी सरकारी दफ्तरों में कॉल कर वहां के कर्मचारियों और अधिकारियों को डराता था। वह कहता कि वह मुख्यालय में तैनात है, इसलिए उसकी बात नहीं मानने पर सस्पेंड किया जा सकता है।
ठगी की रकम और नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस अभी यह भी पता लगा रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और अब तक कितने लोगों से कितनी रकम की ठगी कर चुका है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूछताछ और टेक्निकल जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें