परवेज आलम /बगहा। बिहार के बगहा के रामनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने एक फर्जी अस्पताल की संचालिका, महिला चिकित्सक उषा सिंह और उसकी बहु महिमा को गिरफ्तार किया है। इनके घर से पुलिस ने 21 लाख रुपये नकद, शराब की बोतलें और 5 वाहन बरामद किए हैं, जिससे अधिकारियों के होश उड़ गए हैं।

मां और बेटे की मौत हो गई

मामला शनिवार का है, जब एक प्रसव पीड़िता चिंता देवी, जिसने रामनगर स्थित अर्जुन नगर के निजी अस्पताल में नवजात शिशु को जन्म दिया, को दवा और इलाज के अभाव में अस्पताल में तड़पते हुए मां और बेटे की मौत हो गई। परिजनों ने महिला चिकित्सक से लगातार इलाज की गुहार लगाई, लेकिन ऑपरेशन के चक्कर में उषा सिंह ने एक भी सुनवाई नहीं की। बाद में बवाल मचा और आरोपियों ने पुलिस पर मिर्ची पाउडर और डंडे से हमला कर फरार हो गए।

आरोपी सलाखों के पीछे

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई की और अब आरोपी सलाखों के पीछे हैं। उषा सिंह और उसकी बहु महिमा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी झून्न सिंह की तलाश जारी है। महिला आईपीएस अधिकारी दिव्यांजलि जायसवाल की अगुवाई में पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने फर्जी अस्पताल से भारी मात्रा में कैश और शराब की बोतलें बरामद की हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि नशे में रहकर मरीजों का ऑपरेशन किया जाता था।

मरीजों की जान को जोखिम में डाला

इस मामले में एसडीपीओ रामनगर, दिव्यांजलि जायसवाल ने खुलासा किया कि फर्जी डॉक्टरों ने अवैध तरीके से ऑपरेशन करके धन उगाही की और मरीजों की जान को जोखिम में डाला। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज किए हैं और जांच तेज कर दी है।