रोहित कश्यप,मुंगेली। कलेक्टर के नाम से स्कूलों में छुट्टी का एक फर्जी आदेश वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि शीतलहर के कारण जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण मैं डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मुंगेली जिले के समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक नर्सरी सहित 9 एवं 10 जनवरी को अवकाश घोषित करता हूं.

आदेश में यह भी कहा गया है कि मीडिल स्कूल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल यथावत समयानुसार संचालित किए जाएंगे. यह फर्जी आदेश सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया जा रहा है. जिसके बाद से कई स्कूलों में जहाँ छुट्टी को लेकर संशय बना हुआ है, तो कुछ निजी स्कूलों में छुट्टी भी दे दी गई है. जिनमें निरजाम का भी एक स्कूल शामिल है वही कई स्कूली बच्चे भी छुट्टी को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे है.

इस आदेश की पुष्टि के लिए lalluram.com ने जब कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से बात की तब उन्होंने बताया कि यह आदेश मेरे कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है. सभी स्कूल निर्धारित समय अनुसार संचालित रहेंगे. वहीं मामले में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को वायरल करने वाले व्यक्ति की तलाश कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दे दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम के पीए ओपी गुप्ता नाबालिग के साथ पिछले 4 साल से कर रहे थे रेप, पति-पत्नी करवाते थे मसाज, जान से मारने की दी थी धमकी, पढ़िए पूरी खबर 

इसके अलावा कलेक्टर ने इस फर्जी आदेश से आगाह करते हुए सूचना मीडिया एवं अधिकारियों से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप में भी दिए है. इन सबके बीच में सवाल यह है कि क्या यह आदेश सिर्फ सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है या विभागों में भी प्रेषित किया गया है इसका स्पष्ट अभी नहीं हो पाया है.