कुंदन कुमार/पटना/ विकास कुमार/सहरसा। राजधानी पटना में नकली शराब के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बड़ी नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में हजारों लीटर तैयार शराब के साथ भारी मात्रा में शराब बनाने के कच्चे पदार्थ बरामद किए गए हैं।
हजारों खाली बोतलें और मशीनें जब्त
छापेमारी के दौरान मौके से हजारों की संख्या में खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल, केमिकल और शराब तैयार करने वाली मशीनें जब्त की गई हैं। उत्पाद विभाग ने पूरी यूनिट को सील कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार यहां लंबे समय से अवैध रूप से शराब का निर्माण किया जा रहा था।
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है लेकिन आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मामले की गहन जांच जारी है।
सहरसा में 300 कार्टन विदेशी शराब बरामद
नववर्ष को लेकर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बलवाहट थाना पुलिस ने झारखंड से लाई जा रही गिट्टी लदी हाइवा ट्रक से 300 से अधिक कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। गिट्टी के नीचे छिपाकर रखी गई करीब 2800 लीटर शराब जब्त की गई।
तीन तस्कर गिरफ्तार, केस दर्ज
इस कार्रवाई में ट्रक चालक खलासी और शराब तस्करी से जुड़े एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त ट्रक सिमरी बख्तियारपुर से सरोजा की ओर जा रहा था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


