कुंदन कुमार/पटना। राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में हाल ही में पकड़ी गई नकली शराब फैक्ट्री के मामले में अनुसंधान में लापरवाही बरतने पर कड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। आईजी जितेंद्र नारायण ने रामकृष्ण नगर थाना में पदस्थापित एसआई अंकुश कुमार का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

लंबित शराब मामलों की समीक्षा बैठक

आईजी जितेंद्र नारायण सदर पुलिस अनुमंडल-दो और मसौढ़ी पुलिस अनुमंडल-दो के अंतर्गत आने वाले थानों में दर्ज शराब मामलों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार, डीएसपी-दो रंजन कुमार सहित दोनों अनुमंडलों के थानेदार मौजूद रहे।

वाहन मालिकों और वित्तीय लेनदेन की जांच के निर्देश

आईजी ने शराब के साथ जब्त वाहनों के असली मालिकों की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब की खरीद-बिक्री में प्रयुक्त जीएसटी नंबर, आरटीजीएस और बैंक खातों की जांच कर यह पता लगाया जाए कि भुगतान किसके खाते में हुआ। साथ ही यह भी जांचने को कहा गया कि वाहन का फाइनेंस किस व्यक्ति ने कराया और किस बैंक से कराया गया।

जमानत पर छूटे धंधेबाजों पर नजर

आईजी ने जब्त वाहनों के इंश्योरेंस दस्तावेज और आरोपियों के मोबाइल फोन की डिटेल निकालने का निर्देश दिया। वहीं, शराब कांड में जमानत पर छूटे छोटे धंधेबाजों पर कड़ी निगरानी रखने और सहयोग नहीं करने पर जमानत रद्द कराने का प्रस्ताव भेजने को भी कहा गया है।