Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना क्षेत्र के सूर्याही गांव में नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर शराब निर्माण के लिए उपयोग की जा रही भारी मात्रा में सामग्री जब्त की. इसके साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि सूर्याही गांव में एक मकान में अवैध रूप से नकली शराब का निर्माण किया जा रहा है. नए साल के मौके पर बड़ी मात्रा में शराब की सप्लाई की योजना थी. इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (नगर-2) विनीता सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस मौके पर शराब निर्माण में उपयोग होने वाली कई सामग्री, जैसे स्प्रिट, बोतल, ढक्कन, पैकिंग मशीन, अल्कोहल मीटर और विभिन्न ब्रांडों के रैपर तथा स्टिकर बरामद किए गए.
शराब निर्माण का भंडाफोड़
पुलिस को मकान के भीतर शराब बनाने के सभी उपकरण व्यवस्थित रूप से रखे मिले. छापेमारी के दौरान 10 लीटर स्प्रिट, 50 लीटर तैयार नकली शराब और शराब निर्माण की अन्य सामग्री जब्त की गई. मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो स्थानीय निवासी हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लाल बाबू सहनी और शिवचंद्र सहनी के रूप में हुई है. दोनों पिता-पुत्र हैं और सूर्याही गांव के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में 1 जनवरी से 58 ट्रेनों के समय में बदलाव, राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें