मनोज उपाधयाय, मुरैना। मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस (Morena Police) ने लिक्विड डिटर्जेंट और पाउडर से नकली दूध बनाने  के खेल का खुलासा किया है। खाद सुरक्षा विभाग (Fertilizer Safety Department) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए  लिक्विड डिटर्जेंट और पाउडर का जखीरा जब्त किया है। रोपित के खिलाफ अंबाह थाने में रासुका (Rasuka) के तहत मामला दर्ज किया गया है

इसे भी पढ़ेः स्वच्छता का चैम्पियन हमारा ‘इंदौर’: सीएम शिवराज बधाई देते हुए बोले- इंदौर अद्भुत है, गजब है, कमलनाथ ने कहा- जनता के जज्बे को नमन

दरअसल सूचना पर खाद सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर शाम अंबाह कस्बे में एक गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। गोदाम में नकली दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाला लिक्विड डिटर्जेंट के अलावा पाउडर का जखीरा पकड़ा। आरोपी के खिलाफ अंबाह थाने में रात में ही एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने रासुका के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ेः Swachh Survekshan 2021: इंदौर लगातार पांचवीं बार बना देश का सबसे साफ शहर, गुजरात का सूरत दूसरे नंबर पर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जैन, अनिल प्रताप सिंह परिहार, महेंद्र सिंह सिरोहिया और अंबाह थाने के एसआई पार्थ सिंह परिहार की टीम ने शुक्रवार शाम 7.30 बजे अंबा के ब्लॉक रोड स्थित अग्रवाल लेबोरेटरी एंड केमिकल सप्लायर दुकान में छापा मारा। यह दुकान अम्बाह के ही सुनील उर्फ सोनू पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल की है। प्रशासन की टीम को दुकान के अंदर तो कुछ नहीं मिला लेकिन दुकान के पीछे बने पुराने मकान के गोदाम में 10 बोरों में 250 किलो माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, सात बड़ी केन में 50 किलो लिक्विड डिटर्जेंट पाउडर मिला। इसके अलावा कई तरह के केमिकल का खाली बारदाना भी मिले हैं।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: ग्वालियर में मिला नवजात बच्ची का शव, शरीर के कई हिस्सों को कुत्तों ने नोच-नोच कर खाया

दुकान संचालक पहले भी दो से तीन बार हो चुका है गिरफ्तार 

लिक्विड डिटर्जेंट और माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर के सैंपल लेने के बाद आरोपी सोनू अग्रवाल के खिलाफ खाद सुरक्षा एवं मानक अधिनियम एवं धारा 420 का प्रकरण अंबाह थाने में दर्ज करवाया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जैन ने बताया कि पहले भी सोनू अग्रवाल को दो-तीन बार ऐसे ही केमिकल और मिलावटी सामग्री के साथ पकड़ा गया है। यह सामग्री सोनू अग्रवाल नकली दूध बनाने वालों को बेचता है। इसी कारण पूर्व में रासुका लग चुका है।