रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबर को मतदान होना है. सभी राजनीतक पार्टियों का चुनावी प्रचार चरम पर है. पहले चरण में बस्तर की सभी 12 सीटों समेत कुल 20 सीटों पर चुनाव होना है. भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दल के बड़े नेता लगातार अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे. वहीं सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ओपिनियन पोल खूब वायरल हो रहा, जिसमें लल्लूराम डॉट कॉम की सर्वे रिपोर्ट भी दिखाई गई है, जो पूरी तरह फर्जी है. लल्लूराम डॉट कॉम इस ओपिनियन पोल का खंडन करता है. इसकी शिकायत पुलिस और निर्वाचन आयोग से की गई है.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में लल्लूराम डॉट कॉम ने विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह का सर्वे प्रकाशित एवं प्रचारित नहीं किया है. सोशल मीडिया पर वायरल ओपिनियन पोल पर लल्लूराम डॉट कॉम के नाम पर जारी आंकड़े फर्जी हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किसी भी तरह के एक्जिट पोल के आयोजन या प्रसारण को प्रतिबंधित किया है. आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. 1951 के प्रावधानों के तहत आयोग द्वारा इस अवधि के दौरान एक्जिट पोल के आयोजन या प्रसारण पर रोक लगाई गई है.