दिल्ली। इन दिनों कब सोशल मीडिया पर कौन सी अफवाह फैल जाए इसका भरोसा नहीं है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन की फर्जी खबर फैला दी गई।
दरअसल छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने बिना सत्यता की पुष्टि किए जल्दबाजी में ट्विटर पर मोतीलाल वोरा के निधन की पोस्ट को शेयर कर दिया। इसके बाद ये झूठी खबर आग की तरह फैल गई और लोग शोक संदेश जारी करने लगे।
जब इस बात की जानकारी वोरा के परिवार को हुई तो उन्होंने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि मोतीलाल वोरा के निधन की खबर महज अफवाह है और डॉक्टर्स की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। वहीं जब बाद में केटीएस तुलसी को जल्दबाजी में हुए अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया। तुलसी ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वो फेक न्यूज का शिकार हो गए। उन्हें अपनी गलती पर अफसोस है।