चूरू। राजस्थान के चूरू जिले से नकली नोट छापने का मामला सामने आया है. सुजानगढ़ इलाके के सारोठिया गांव में परिवार के दो भाइयों ने घर में ही नकली नोट छापने की फैक्ट्री लगा दी. फिर बीकानेर जिले के एक साथी के साथ मिलकर 25 हजार रुपए में एक लाख के नकली नोट बेचने का काला कारोबार शुरू कर दिया. बाजार में अब तक लाखों रुपए के नकली नोट खपा चुके तीन आरोपियों को सालासर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 5 लाख 58 हजार रुपए के नकली नोट और अन्य सामान जब्त किया है. Read More- Rajasthan News : कोटा स्टेशन पर संदिग्ध से मिले 75 सोने के सिक्के और बड़ी मात्रा में शराब

पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक के मुताबिक, आरोपी सारोठिया गांव का निवासी रामकिशन ब्राह्मण और उसका परिवार का भाई अमित और बीकानेर जिले के जसरासर गांव का निवासी बाबूलाल जांगिड़ बाइक में सवार होकर सुजानगढ़ से सालासर की तरफ आ रहे थे. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने जांच की तो नकली नोट मिले. पुलिस ने बैग से पांच सौ रुपए के 1,117 नकली नोट, एक लेपटॉप और बाइक जब्त की.

आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज करवाया गया है. सालासर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामकिशन इसका मास्टरमाइंड है. पूछताछ में सामने आया कि रामकिशन जोधपुर में नकली नोट बनाने का प्रशिक्षण लेकर आया. इसके बाद वह कम्प्यूटर और प्रिंटर के माध्यम से स्कैन कर नकली नोट बनाने लगा. इस कार्य में उसका भाई अमित भी शामिल हो गया. अमित की बाबूलाल से मित्रता थी. बाबूलाल भी घर पर नकली नोट बनाने का काम करता है. तीनों आरोपी नकली नोट सालासर क्षेत्र में ही सप्लाई करने आए थे.