अमृतसर। पंजाब में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इसके तार अमृतसर से जुड़े हुए मिले हैं. दिल्ली पुलिस की टीम ने अमृतसर पहुंचकर कार्रवाई की. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने नकली नोटों को छापने और उत्तर भारत में उसे सप्लाई करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से 3 दिल्ली, एक अमृतसर और एक बटाला का है. जांच में सामने आया कि नकली नोट छापने का पूरा सेटअप पंजाब के न्यू अमृतसर में लगा हुआ था. आरोपियों से पुलिस ने 6 लाख रुपए के नकली नोट भी बरामद किए हैं. सभी नकली नोट 100 रुपए के हैं, जिन्हें आरोपी 50 रुपए में मार्केट में सप्लाई किया करते थे.

 

ऐसे हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली में नारायणा फ्लाईओवर के पास नकली नोटों की खेप पहुंच रही है. दिल्ली पुलिस ने जाल बिछाकर दबिश दी और दिल्ली निवासी हर्ष गिरधर और करण सिंह को 1 लाख 80 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक अन्य युवक सतीश ग्रोवर को भी दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपियों से जब पूछताछ की गई, तो गैंग के तार पंजाब के अमृतसर से जुड़ गए.

बढ़े अधिकार क्षेत्र के विवाद पर BSF का जवाब, कानून रहेंगे वही, ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए जरूरी था फैसला

 

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि नकली नोट बनाने की फैक्ट्री पंजाब के न्यू अमृतसर में है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम अमृतसर पहुंची और विक्रमजीत सिंह नाम के युवक को 70 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया. विक्रमजीत ने पुलिस के इस गैंग के किंगपिन और नोट छापने की तकनीक जानने वाले हर्षदीप ठाकुर के बारे में बताया. पुलिस ने न्यू अमृतसर में छापा मारा और 3 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए. इसके अलावा न्यू अमृतसर से उपकरण, मशीन और छपाई के लिए जरूरी कच्चा माल भी बरामद कर लिया गया है.