Fake Note RBI Guidelines: भारत की करेंसी में कई तरह के नोट हैं, लेकिन आम लेन-देन के लिए सबसे ज्यादा 100 रुपए के नोट का इस्तेमाल होता है. पिछले कुछ साल में 100 रुपए का नोट भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला नोट बन गया है.
ऐसे में देश के कई इलाकों में नकली 100 रुपए के नोट का चलन भी बढ़ रहा है. इसे देखते हुए हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने नकली 100 रुपए के नोट के बढ़ते चलन को लेकर अहम चेतावनी जारी की है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से लोगों के लिए साफ निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे लोग बेहद आसानी से नकली और असली 100 रुपए के नोट में पहचान कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि नकली और असली 100 रुपए के नोट की पहचान कैसे करें.
Fake Note RBI Guidelines: असली 100 रुपए के नोट की पहचान कैसे करें
असली 100 रुपए के नोट में वॉटरमार्क के पास वर्टिकल बैंड पर फूलों का डिजाइन बना होता है. वॉटरमार्क वाले हिस्से में 100 नंबर के साथ महात्मा गांधी की छवि प्रदर्शित होती है.
असली 100 रुपए के नोट पर सिक्योरिटी थ्रेड पर भारत और RBI लिखा होता है, जो अलग-अलग एंगल से देखने पर नीले और हरे रंग में बदल जाता है. असली 100 रुपए के नोट पर वर्टिकल बैंड और गांधी की तस्वीर के बीच की जगह पर RBI और 100 लिखा होता है.
इन तीन तरीकों से आप बेहद आसानी से असली और नकली 100 रुपए के नोट की पहचान कर सकते हैं. आपको बता दें कि 100 रुपए के नकली नोट बड़े पैमाने पर चलन में हैं. ऐसे में आपके लिए 100 रुपए के नोट का लेन-देन करते समय नोट की पहचान करना बेहद जरूरी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें