कुंदन कुमार/पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 13.12.2024 (शुक्रवार) को आयोजित की जाने वाली एकीकृत 70 वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रवेश पत्र के संबंध में विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्म एक फर्जी आवश्यक सूचना परिचालित हो रही है.
तत्काल प्रभाव से अमान्य घोषित
इस बावत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के परीक्षा नियंत्रक ने पत्र जारी कर जानकारी दी है, जिसमें बताया जा रहा है कि दिनांक 06.12.2024 से प्रवेश पत्र जारी किया गया था. जिसे तत्काल प्रभाव से अमान्य घोषित किया जाता है एवं परीक्षा का प्रवेश-पत्र पुनः जारी किया जायेगा तथा अभ्यर्थियों के कतिपय मांगों को आयोग द्वारा स्वीकार करने की भी बात की गयी है.
सभी तथ्य बिल्कुल निराधार हैं
इस सम्बन्ध में आयोग उक्त परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित करता है कि परिचालित फर्जी आवश्यक सूचना आयोग स्तर से प्रकाशित नहीं की गयी है एवं इसमें उल्लेखित सभी तथ्य बिल्कुल निराधार हैं. इस तरह की सूचना प्रकाशित/परिचालित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है एवं ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं से आजीवन प्रतिवारित करने की कार्रवाई भी की जा रही है.
आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर करें जांच
आयोग कोई भी सूचना अपने आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से प्रकाशित करता है. इसके बावजूद भी अभ्यर्थी किसी भी फर्जी सूचना को आयोग के वेबसाईट पर जांच किये बिना सही मान लेते हैं एवं दिग्भ्रमित हो जाते हैं. भविष्य में किसी भी परिचालित सूचना की सत्यता के संबंध में अभ्यर्थी सर्वप्रथम आयोग के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर जांच करना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में साइबर DSP को ही ठगों ने लगा दिया फोन, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें