नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के विशेष सचिव (राजस्व एवं सतर्कता) वाईवीवीजे राजशेखर दिल्ली विधानसभा की ओबीसी कल्याण समिति के समक्ष पेश हुए. यह समिति राजशेखर के खिलाफ एक शिकायत की जांच कर रही है, जिसमें उनके ऊपर सिविल सेवा की परीक्षा के दौरान फर्जी ओबीसी प्रमाणपत्र जमा करने का आरोप लगाया गया था. विधानसभा सचिव को भेजे पत्र में राजशेखर ने कहा कि वह मंगलवार को समिति के समक्ष पेश हुए, लेकिन पूरा कोरम मौजूद नहीं था.
समिति ने आईएएस अधिकारी के खिलाफ शिकायत की जांच के लिए 3 विधायकों की उप-समिति बनाई थी, जिसके अध्यक्ष मदन लाल और सदस्य सहीराम और नरेश कुमार हैं. राजशेखर ने कहा कि वह समिति के सदस्यों के सामने पेश हुए और समिति के सवालों का जवाब दिया, जिसे सचिवालय के अधिकारियों ने दर्ज किया.