शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. मंगला चौक के पास पुलिस की वर्दी पहनकर आम लोगों को डरा धमका रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी पाई. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपी को जेल दखिल करने का निर्देश दिए गए.
थाना सिविल लाइन के पट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर मंगला चौक के पास राह चल रहे आम लोगों को डरा-धमका रहा है. इसकी तस्दीक करने जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सूचना सही निकली. मोटरसाइकिल में बैठकर राहगीरों पर धौंस जमा रहा आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.
पुलिस पूछताछ में बलौदाबाजार जिला के ग्राम खैरताल निवासी 22 वर्षीय गौतम कुमार घृतलहरे पिता बाबूलाल घृतलहरे ने बताया कि वह इसी तरह से नकली पुलिस वर्दी पहनकर रायपुर और मुंगेली में भी लोगों को धौंस देने का काम करता है. आरोपी को मौके पर ही धारा 91 जाफौ का नोटिस जारीकर पुलिस में नियुक्त संबंधी दस्तावेज और कब्जे से बिना दस्तावेज के मोटरसाइकिल के अलावा आरोपी के कब्जे से एक खाखी वर्दी मय मोनो, बैंच, बेल्ट व पुलिस की एक नकली आईडी जब्त की गई. इस कार्रवाई में सिविल लाइन थाना प्रभारी मो. कलीम खान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक फैजूल होता शाह, प्रधान आरक्षक शोभित केवर्त, आरक्षक दीपक कुमार उपाध्याय, गोविन्द शर्मा की सक्रिय भूमिका रही.
शातिर तरीके से बाइक की ठगी
आरोपी युवक ने बताया कि उक्त बाइक उसने रायपुर के गुढियारी क्षेत्र से ठगी कर लाया था. बाइक के संबंध में वाहन स्वामी ने OLX पर बेचने के लिए विज्ञापन दिया था, जिसमें आरोपी युवक ने खरीदना है कहकर ठगी करते हुए रायपुर से अपने गृहग्राम ले भागा था. इस संबंध में रायपुर के गुढियारी थाना में उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध के 185/2019 धारा 420 भादवि पंजीबद्धहै. बाइक बरामदगी की सूचना संबंधित थाने को दे दी गई है. इसके अलावा आरोपी ने एक और मोटरसाइकिल चोरी करना बताया, जिसके संबंध में संबद्ध थाने को सूचना दे दी गई है.