अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में फर्जी पुलिस वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कमल बंजारे पुलिस वाला बनकर अवैध शराब बेचने के नाम पर महिला से रूपये की मांग करता था. यह मामल लवन थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता महिला सुशीला टंडन ने थाने में शिकायत दर्ज कराया की वह घर में थी तभी सुबह एक व्यक्ति उसके घर अंदर आया. उसने अपने आपको लवन थाने का पुलिस वाला बताया और महिला से कहा कि तुम शराब बेचती हो यह कहकर 2000 रुपये मांगने लगा. जिसके बाद महिला ने कहा कि हम लोग शराब नहीं बेचते हैं, कहां से पैसा देंगे. इतना कहने पर वह मां बहन की गंदी-गंदी गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी दिया. जिसके बाद उस पुलिस वाले को घरवालों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया.

मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया. पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कमल बंजारे उर्फ अजय पिता दर्शन बंजारे निवासी गोरधा गांव बताया और अपना जुर्म स्वीकार किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें