भूपेंद्र सिंह चौहान, रायगढ़. रायगढ़ के कोतरारोड थाना क्षेत्र के जिंदल पार्किंग के पास में दो युवकों पुलिस बन कर बीते दिनों ग्रामीणों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. मामले की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है, वहीं दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है.
बीते 3 फरवरी को रात करीब 9 बजे खैरपुर निवासी पंचराम यादव और उत्तरा कुमार देवांगन स्थानीय उद्योग से काम कर घर में आए मेहमानों के लिए चार पाव शराब लेकर घर जा रहे थे, तभी ग्राम धनगर निवासी दो युवक विशाल कुमार सारथी, एमपी सिदार ने अपने को पुलिस बताते हुए शराब लूटने की बात कहते हुए थाना ले जाने की बात कहने लगे. इस बात से सकते में आए ग्रामीणों ने छोड़ने की मिन्नते करने लगे. इस पर युवकों ने पैसों की मांग की. इस पर पंचराम यादव ने 15 सौ रुपए और उत्तरा कुमार देवांगन ने दो हजार रुपए साथ ही अपने पास रखें चार-चार पांव देसी शराब दिया था, तब जाकर इन नकली पुलिस ने इन्हें छोड़ा था.
घटना के बाद पंचराम यादव और उत्तरा कुमार देवांगन ने कोतरारोड थाना में इसकी सूचना दी थी. मामला संगीन होने से कोतरारोड प्रभारी रूपक शर्मा ने थाना मुखबिर को सक्रिय कर 8 फरवरी दो आरोपियों में से एक विशाल कुमार सारथी को पकड़ा, वहीं उसके दूसरे साथी एमसी सिदार की तलाश की जा रही है.