संजय विश्वकर्मा, उमरिया।  मध्य प्रदेश के उमरिया में फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर फरियादी पक्ष को झूठे रेप केस में फंसाने के नाम पर डरा धमकाकर पैसे लेने बाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई देर रात करीब 9:00 बजे की। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

MP by election 2024: BJP के पहलवान वर्सेस CONG के पहलवान, नेता प्रतिपक्ष बोले- CONG के पहलवानों की बराबरी करने की BJP के पहलवानों में दम नहीं

जानकरी के अनुसार, 29 अक्टूबर को फरियादी कौशल महरा और अन्य के साथ आरोपियों ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर फरियादी पक्ष को झूठे रेप केस में फंसाने के नाम पर डरा धमकाकर 50 हजार रूपए लिए। जब मामले की सूचना थाना कोतवाली में लगी तो फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इसी के चलते कल देर रात करीब 9:00 बजे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

टाइगर रिजर्व क्षेत्र में तेंदुए का आतंकः खाना बना रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला, 2 दिनों में 4 लोग घायल, दहशत में ग्रामीण

आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 535/24 धारा 308(7), 61(2) BNS मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान आरोपी दशरथ प्रसाद गौतम और जगन्नाथ मेहरा दोनों निवासी रोहनिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जिस पर कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m