रायपुर। फर्जी पावर ऑफ अटार्नी के जरिये दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम अभिमन्यु जगत है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने राजधानी रायपुर के नहरपारा में रहने वाले राजकुमार भूरे की 28 एकड़ जमीन को अभिषेक शराफ नाम के एक व्यक्ति ने अभिमन्यू जगत के नाम पर मुख्तयार नामा तैयार कर अपने नाम करा लिया था. भूरे को उसके साथ हुई इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब वह साल 2018 में जमीन का नामांतरण कराने तहसील कार्यालय पहुंचा.
जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में की. मामले में पुलिस ने अभिषेक शराफ के साथ ही अभिमन्यु जगत, लिंगराज प्रधान और विक्रम भट्ट को आरोपी बनाया था. पुलिस के अनुसार लिंगराज प्रधान और विक्रम भट्ट फर्जी मुख्तयार नामा में गवाह बने थे. पुलिस ने शेष तीनों आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार करने का दावा किया है.