कुमार इंदर, जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में गिरफ्तार जसमीत मोखा और सिटी अस्पताल की ऐडमिनिस्ट्रेटर सोनिया को न्यायालय ने 3 तीन की पुलिस रिमांड में सौंप दिया है। दोनों महिला आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। पुलिस पूछताछ में कई और राजों से पर्दा उठ सकता है।
आपको बता दें जसमीत मोखा एनएसए के तहत जेल में बंद सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी हैं और सोनिया खत्री शुक्ला अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटर हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार की रात को गिरफ्तार किया था। दोनों गिरफ्तार महिलाओं पर साक्ष्य छुपाने और जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप है।
वहीं मोखा का बेटा हरकरण फरार है, उसके ऊपर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए फर्जी आईडी उपलब्ध कराने का आरोप है।