कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने फर्जी पुलिस सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह शातिर ठग किओस्क सेंटर (एमपी ऑनलाइन सेंटर) संचालकों को वर्दी का रौब दिखाकर ई-वॉलेट से अपने खाते में रुपए डलवाता था। फर्जी सब इंस्पेक्टर ग्वालियर-मुरैना में एक दर्जन से अधिक लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इसे भी पढ़ेः Education News: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शुरू होंगी ऑफलाइन परीक्षाएं, 20 महीने बाद दिसंबर में होंगे एग्जाम
ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि एक सब इंस्पेक्टर एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाने वाले दुकानदारों से खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर रुपए ठग रहा है। वह उन पर रौब दिखाकर रुपयों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेता था। बाद में दफ्तर से कैस लाने की बात कहकर गायब हो जाता था।
इसे भी पढ़ेः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस समेत इन 5 ट्रेनों में मिलेंगे जनरल टिकट, इस तिथि से मिलेगी सुविधा
शिकायत पर ग्वालियर एसपी अमित सांघी (Gwalior SP Amit Sanghi) ने एडिशनल एसपी क्राइम को आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बस स्टैंड से एक युवक जो क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर की गले में आईडी डालें होने के साथ सर पर पुलिस की कैब भी लगाए हुए था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर फर्जी एसआई को धर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास पुलिस की 1 कैप फर्जी आईडी कार्ड और 99 हजार नकद बरामद हुआ।
इसे भी पढ़ेः आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ग्वालियर पहुंचे, स्वर साधक संगम में होंगे शामिल
आरोपी की पहचान मुरैना निवासी देवेंद्र सिकरवार के रूप में हुई। वह ग्वालियर वारदात के लिए आया था। उसने वारदात कभी कबूल कर लिया है। उसने यह भी बताया है कि इस तरह की वारदातें वह मुरैना में भी कर चुका है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।