कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में एक परिवार के साथ एक कथित तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के नाम पर 4 लाख रुपए ऐंठ लिए। यही नहीं इस फर्जी बाबा ने परिवार से एक आईफोन और छह तोला सोना भी हड़पा है। दरअसल थाना गोहलपुर में एक महिला ने लिखित शिकायत की कि एक बाबा ने तंत्र क्रिया के नाम पर उनसे 4 लाख की ठगी की है। महिला का कहना है कि, जुलाई 2020 में उसके पति प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाने जाते थे तभी उनके पूर्व के परिचित राजा उपाध्याय ने उसके पति से उनकी परेशानी जानी और उसे उसी दिन से तंत्र क्रिया में उलझाकर उनसे लाखों की ठगी कर ली।
पहले जानी परेशानी फिर चला पैंतरा
दरसल आरोपी राजा उपाध्याय ने पहले तो परिवार की परेशानी जानी फिर उन्हें अपना शिकार बनाया। पीड़ित ने घरेलू समस्याएं बतायी तो राजा उपाध्याय बोला कि मेरे भाई का साला अरुण दुबे है, जो पूजा पाठ एवं तंत्र साधना से तुम्हारी समस्या ठीक कर देगा| फिर एक दिन राजा उपाध्याय अपने भाई के साले अरुण दुबे को उसके घर लेकर आया और उसके पति की कुण्डली मांगा। जिससे कहा कि पति की कुण्डली न होने पर उसके बेटे की कुण्डली मांगी तब उसने अपने बेटे की कुण्डली दी। तो कहने लगा कि तुम्हारे बेटे के नीच के मंगल है। तुम्हारा लडका जीवन में कुछ नहीं कर पायेगा। पितृदोष है व तुम्हारे घर में 7 प्रेत हैं| इसके बाद आरोपी एक हपते बाद बताने की बात कहकर चला गया।
एक हप्ते बाद शुरू हुआ खेल
करीब 1 सप्ताह बाद दोबारा दोनों ने आकर पूजा पाठ कर फिर से वहीं बात दोहराने लगे। फिर बोले कि इन प्रेत आत्माओं को निकालने के लिये खर्चा लगेगा। फिर उसके पति और बेटे को नीलम, पुखराज बगैरह राशि रत्न दिये और पूजा पाठ और राशि रत्न के नाम से उसके पति से अलग अलग किस्तों में लगभग 2 लाख रुपये और पत्नी से करीब 2 लाख रुपये ले लिये। यहीं नहीं दण्डी स्वामी को देने के नाम पर एक आईफोन मोबाइल दिलाने के नाम पर 55 हजार रुपये भी ले लिया और तो और 6 तोला सोना लेकर फरार हो गए।
छेड़छाड़ भी की कोशिश
आरोपी अरुण दुबे ने पीड़ित की पत्नी से छेड़छाड़ की कोशिश भी की। जैसे ही पीड़िता ने चिल्लाया आरोपी घर से भाग गया। बोला कि गड़े हुये धन की गर्मी ने मुझसे यह सब कराया है। उसने सारी बात अपने पति से बतायी| अरुण दुबे एवं राजा उपाध्याय के द्वारा उसे व उसके पति को तंत्र साधना के नाम से डराकर धोखाधडी के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें