दुर्ग। फर्जी टीटीई को दुर्ग रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों से टिकट चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था. एक यात्री की सुझबूझ से नकली टीटीई को पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि आरोपी एक सब्जी का व्यापारी है और वह दुर्ग से अनूपपुर और मनेंद्रगढ़ तक सब्जी पहुंचाने का काम करता है. उसने किराया देने से बचने के लिए यह पैंतरा अपनाया था.
जानकारी के अनुसार, फर्जी टीटीई ने यात्री मोहम्मद रफीक से टिकट मांगा और उनके टिकटों की जांच की. इस दौरान यात्री रफीक को टीटी के हावभाव को देखकर संदेह हुआ. जिसके बाद यात्री ने उसलापुर स्टेशन के आरपीएफ को नकली टीटीई की जानकारी दी. जिसपर आरपीएफ ने ट्रेन में संदेहात्मक व्यक्ति को ढूंढा पर वह नहीं मिला. दूसरे दिन मो. रफीक जब दुर्ग स्टेशन आये तो वहां वही संदेहात्मक व्यक्ति प्लेटफॉर्म नं. 4 पर बैठा पाया गया. जिसके बाद मो. रफीक टीटीई कार्यालय दुर्ग से संपर्क किया, जहां पी.के.यादव, डिप्टी सीटीसी और असली टिकट चेकिंग स्टाफ को सभी बातें बताईं. तत्काल दुर्ग स्टेशन पर उस व्यक्ति (फर्जी टीटीई) से पूछताछ की, जिसने खुद को डोंगरगढ़ में रेलवे कर्मचारी बताया, लेकिन उसके पास एक डुप्लीकेट रेलवे कार्ड था. जिसमें उसका नाम संतोष दर्शाया गया था.
संदेह होने पर टीसी ने व्यक्ति से पहचान पत्र दिखाने को कहा. जबरदस्ती करने पर उस व्यक्ति ने अन्य पहचान पत्र आधार कार्ड दिखाया. जिसमें उसका नाम अवधेश साहू दर्शाया गया था. जिसके बाद वाणिज्य विभाग के टिकट जांच कर्मियो ने रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की मदद से उस व्यक्ति को टीटीई कार्यालय में लाकर चेक किया और उसके बैग की तलाशी ली. जिसमें रेलवे नौकरी प्रदान करने के संदिग्ध दस्तावेज पाए गए. पूछताछ किये जाने पर आरोपी ने बताया कि वह सब्जी व्यापारी है. सब्जी ले जाने के लिए उसे बार-बार ट्रेन का किराया देना पड़ता था. साथ ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी उसे परेशान करते थे. इससे बचने के लिए उसने ये खेल रचा था. आरोपी अवधेश साहू पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें