Fakir Mohan College Principal Arrest: बालासोर. ओडिशा के बालासोर जिले में फकीर मोहन स्वायत्तशासी कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल दिलीप घोष को सहदेवखुंटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई कॉलेज की एक छात्रा के आत्मदाह की कोशिश के मामले में की गई, जिसमें एक सहायक प्रोफेसर द्वारा उसके उत्पीड़न का आरोप सामने आया था.
Also Read This: ओडिशा में हो रही हैं यूपी-बिहार जैसी घटनाएं, सोफिया बोलीं – सीएम इस्तीफा दें.. मोदी जी मुंह खोलिए

Fakir Mohan College Principal Arrest
उच्च शिक्षा विभाग ने पहले ही प्रिंसिपल पर कार्रवाई में देरी करने के लिए निलंबन की कार्रवाई की थी, क्योंकि 20 वर्षीय छात्रा ने बार-बार उनके पास शिकायत की थी. विभाग के अनुसार, दिलीप घोष की गिरफ्तारी उच्च शिक्षा निदेशक काली प्रसन्न मोहापात्रा की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर की गई. समिति ने कल कॉलेज का दौरा कर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी थी.वर्तमान में गंभीर हालत में भुवनेश्वर के एम्स में इलाजरत छात्रा के परिवार ने प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग की थी.
Also Read This: प्रोफ़ेसर के यौन उत्पीडन से परेशान थी छात्रा… कार्रवाई ना होने पर लगाई आग, प्रोफ़ेसर गिरफ्तार
Fakir Mohan College Principal Arrest. इससे पहले पुलिस ने शिक्षा विभाग के प्रमुख आरोपी सहायक प्रोफेसर समीर कुमार साहू को गिरफ्तार किया था. छात्रा ने समीर पर यौन शोषण की गंभीर शिकायत दर्ज की थी, और कार्रवाई न होने पर उसने आत्मदाह की कोशिश की थी. मामले की आगे जांच जारी है.
Also Read This: माली में अल-क़ायदा आतंकी हमले में ओडिशा के इंजीनियर समेत तीन भारतीयों का अपहरण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें