अलवर(राजस्थान)- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की छात्रा से यौन शोषण के मामले में फलाहारी बाबा के खिलाफ अलवर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र शर्मा की कोर्ट में सुनवाई हो रही है.बुधवार को इस मामले में बचाव पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज किये गये,जबकि अभियोजन पक्ष की ओर से पहले ही 30 गवाहों के बयान दर्ज किये जा चुके हैं. मामले में दोनों पक्षों की गवाही पूरी हो जाने के बाद न्यायाधीश राजेन्द्र शर्मा ने 15 सितंबर को आखिरी बहस की तारीख तय की है.

पीड़िता के अधिवक्ता अनिल वशिष्ठ ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के गवाहों के बयान दर्ज कर लिये गये हैं.उन्होंने बताया कि फलाहारी बाबा के अधिवक्ता अशोक कुमार शर्मा की ओर से बचाव पक्ष के सात गवाहों के बयान न्यायाधीश के समक्ष दर्ज कराये गये.इस मौके पर यौन शोषण के आरोपी फलाहारी बाबा भी कोर्ट में तलब किये गये थे.बचाव पक्ष के गवाहों से अपर लोक अभियोजक योगेन्द्र सिंह खटाना ने जिरह की.

15 सितंबर को जब मामले में अंतिम बहस होगी,तो इसकी शुरुआत अपर लोक अभियोजक योगेन्द्र सिंह खटाना करेंगे.फिर बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की ओर से मामले में जिरह की जायेगी और उसके बाद इस बहुचर्चित मामले में कोर्ट अपना फैसला सुना देगी.आपको बता दें कि बिलासपुर निवासी छात्रा ने 20 सितंबर 2017 को फलाहारी बाबा के खिलाफ यौन शोषण का अपराध दर्ज कराया था. बिलासपुर में शून्य में अपराध दर्ज होने के बाद अलवर पुलिस को यह मामला सौंपा गया था और 23 सितंबर 2017 को अलवर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फलाहारी बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

यह भी पढ़ें..EXCLUSIVE- जीभ में शहद भरकर लड़कियों को चाटने के लिए कहता था फलाहारी बाबा !https://lalluram.com/secret-of-falahari-baba/