अलवर। यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य फलाहारी बाबा ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल कर दी है. जिस पर गुरुवार को अदालत में सुनवाई होनी है. बुधवार को फलाहारी के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी. वहीं ज्यूडिशियल कस्टडी पूरी होने पर फलाहारी को 6 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है.

सूत्रों के मुताबिक बाबा की पेशी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से होने की भी संभावना जताई जा रही है. यह कहा जा रहा है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जेल से ही बाबा की वीडियो कान्फ्रेन्सिंग कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि बाबा को कोर्ट में पेश करने से कोर्ट परिसर में भक्तों की भीड़ जमा हो सकती है लिहाजा पुलिस किसी भी तरह का कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती. 23 सितंबर को बिलासपुर की एक 21 वर्षीय युवती के साथ यौन शोषण के आरोप में बाबा को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद न्यायालय ने बाबा को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी  में जेल भेज दिया था.

जेल में बंद बाबा अन्य कैदियों के साथ घुल-मिल गए हैं वे कैदियों के साथ घंटों बातें करते हैं. बाबा के आग्रह पर जेल प्रशासन ने उन्हें लायब्रेरी से धार्मिक किताबें उपलब्ध करा दी है. जिन्हें बाबा पढ़ते रहते हैं इसके साथ ही बाबा सुबह उठने के बाद अखबार पढ़ते हैं.