कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल कमला राजा महिला एवं बाल अस्पताल में बड़ा हादसा टला है। अस्पताल के स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट की फॉल सीलिंग अचानक गिर गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उसे वक्त स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में लगभग एक दर्जन से ज्यादा मासूम नौनिहाल एडमिट थे। गनीमत यह रही की जिस जगह पर यह फॉल सीलिंग गिरी उसके नीचे कोई मासूम बच्चा नहीं था, वरना उसकी जान भी जा सकती थी। वहीं इस बड़े हादसे पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई भी बोलने के लिए सामने नहीं आ रहा है।

दरअसल, अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय समूह के अंतर्गत कमला राजा महिला एवं शिशु अस्पताल संचालित किया जाता है। जहां प्रसूताओं की डिलीवरी के साथ ही नवजात बच्चों के लिए SNCU और NICU भी है। ग्वालियर के आसपास के जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान से भी यहां इलाज के लिए लोग आते हैं, लेकिन स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट की फॉल सीलिंग गिरने वाले हादसे में अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं की भी पोल खोल दी है।

नए कानून के बाद अब जेलों का बदलेगा नाम: बंदियों को आचरण बदलने चलेंगे कार्यक्रम, सदन में विधेयक पेश

जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट में एक दर्जन से अधिक महिलाएं अपने नवजात शिशु को फीडिंग कराने पहुंची हुई थी। इसी दौरान अचानक यूनिट की फॉल सीलिंग गिर गई। जिसे देख अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। प्रसूताएं अपने नवजात शिशु को बचाने के लिए जुट गई।

दिव्यांगों के साथ छलावा: कबाड़ में तब्दील हो रही ट्राई साइकिलें, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

वहीं इस गंभीर हादसे के दौरान अस्पताल कर्मियों के भी हाथ पांव फूल गए। नवजात शिशुओं के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में हर साल बारिश से पहले करोड़ों रुपए का फंड हॉस्पिटल के रिनोवेशन के लिए आता है। यह हादसा इस बात की गवाही दे रहा है कि करोड़ों का फंड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m