शब्बीर अहमद भोपाल। हमीदिया हॉस्पिटल के नये बिल्डिंग के गुणवत्ता की पोल खोलने वाली घटना एक बार फिर हुई है। हॉस्पिटल के नये बिल्डिंग में एक बार फिर फॉल सीलिंग गिरी है। रविवार- साेमवार को हुई बारिश में हमीदिया की नई बिल्डिंग की पहली मंजिल पर छत की सीलिंग गिर गई। गनिमत रही कि हादसे के समय उस समय वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं था। जिससे जनहानि नहीं हुई। नये बिल्डिंग की फॉल सीलिंग गिरने की यह चौथी घटना है। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

VIDEO: मिलिए इन देशभक्त डॉग्स से, 10 से 15 फीट ऊंची दीवार को पलक झपकते ही जंप कर जाते हैं, खड़ी सीढ़ियों पर भी आसानी से चढ़ और उतर जाते हैं, इनके कारनामे देख आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे

बता दें कि हमीदिया अस्पताल में दो हजार बिस्तरों की बिल्डिंग बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। नए भवन में अस्पताल की पूरी तरह शिफ्टिंग की तैयारी चल रही है। फिलहाल अस्पताल में पीडियाट्रिक विभाग, नेत्र रोग सहित तमाम विभागों को शिफ्ट किया जा चुका है। सुल्तानिया अस्पताल में संचालित गायनी विभाग को भी हमीदिया की नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना है। हफ्ते भर पहले नई बिल्डिंग में सीलिंग गिरने की घटना हुई थी।

शाबाश कलेक्टर! स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में परफॉर्मेंस देने पहुंचे बच्चों को बारिश में भिगता देख बिना छतरी लगाए ही मैदान में उतरे जबलपुर कलेक्टर इलैया राजा टी, बच्चों से कार्यक्रम रद्द करने की अपील की, नहीं माने तो खुद भी भिगते हुए करवाया कार्यक्रम, देखें VIDEO

479 करोड़ से हुआ है निर्माण

हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग के लिए शुरुआत में 436 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। इसका वर्क ऑर्डर 2016-17 में जारी किया गया था। इसकी डेडलाइन वर्ष 2018-19 रखी गई थी। वहीं बिल्डिंग में कई बदलाव के चलते बजट रिवाइज होकर 479 करोड़ रुपए बढ़ गया। इसको अगल-अगल कारण से 11 बार एक्सटेंशन दिए गए। इसमें ब्लॉक-1 करीब 165 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। ब्लॉक-2 को 126 करोड़ रुपए की लागत से और बाकी नर्सिंग हॉस्पिटल कम कॉलेज, मल्टीलेवल पार्किंग, गर्ल्स हॉस्टल, और कैंपस के डेवलपमेंट के लिए राशि स्वीकृत हुई। यह दोनों बिल्डिंग की क्षमता करीब 1500 बिस्तर की है। इस अस्पताल के काम पूरा होने की कई बार टाइमलाइन बढ़ाई जा चुकी है। इसके बाद भी अस्पताल नई बिल्डिंग में शुरू नहीं हो पा रहा है।

तेल की लूट का VIDEO: पाम तेल से भरा तेज रफ्तार टैंकर मवेशियों को कुचलते हुए गड्ढे में पलटा, लोग बाल्टी भर-भरकर घर ले गए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus