रायपुर। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक तेज होने के बावजूद वैवाहिक जेवराती मांग सुस्त पड़ने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना 160 रुपये सस्ता होकर 33,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. तो वहीं चांदी भी 625 रुपये की तेज गिरावट में 37,625 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी.

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका-चीन के संबंधों में उतार-चढाव का पीली धातु पर सीधा असर दिखाई दे रहा है. अंतरार्ष्ट्रीय बाजारों में चाँदी हाजिर 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 14.49 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी.

वैश्विक तेजी के बावजूद जेवराती माँग घटने से सोना स्टैंडर्ड 160 रुपये गिरकर 33,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 33,000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका. आठ ग्राम वाली गिन्नी  26,500 रुपये पर टिकी रही.

सरार्फा बाजार में सोने और चांदी धातुओं के दाम इस प्रकार

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,170
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,000
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 37,625
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,820
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,500