रायपुर/अलवर। जगदगुरू रामानुजचार्य कौशलेन्द्र प्रपन्नाचार्य फलहारी बाबा के खिलाफ रेप करने की कोशिश का आरोप लगाने वाली पीड़िता गुरुवार को बिलासपुर से अलवर पहुंच गई है. अलवर पहुंचते ही पीड़िता कड़ी सुरक्षा में पुलिस अन्वेषण भवन पहुंची. जहां आलाधिकारियों की मौजूदगी में पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. बयान दर्ज करने के बाद पुलिस पीड़िता को लेकर सीधे आश्रम पहुंची. आश्रम में पीड़िता ने घटना स्थल ले जाकर पूरी जानकारी दी.
दूसरी ओर आरोपी फलाहारी बाबा अभी अस्पताल में अराम कर रहे हैं. और पुलिस बाबा के ठीक होने का इंतजार कर रही है. पुलिस ने बाबा के आश्रम में घटना स्थल वाले कमरे को सील कर दिया है. लल्लूराम डॉट कॉम में ये खबर आने के बाद देश भर में फलहारी बाबा के मामले में बवाल मच गया है. प्रदेश और देश की मीडिया में फलाहारी बाबा पर लगे गंभीर आरोप की खबर छाई हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धर्मगुरु और साधु-संतों ने साफ किया है कि अगर पीड़ि़ता के साथ अन्याय हुआ तो फिर फलहारी बाबा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. धर्मगुरुओं ने कहा कि इस तरह के मामले सामने आने धर्म की हानि होती है और धार्मिक सत्ता की बदनामी होती है. लिहाजा ऐसे मामले को पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए.
वहीं पीड़िता अलवर में पुलिस की पूरी सुरक्षा में है. लेकिन मामला बेहद हाई-प्रोफाईल होने और बाबा के राजनीतिक रसूख के चलते एक अनजान खतरा भी बना हुआ है. इसकी चिंता पीड़िता पहले ही जाहिर कर चुकी है. फिलहाल अब पीड़िता के बयान अलवर पुलिस में दर्ज होने के बाद पुलिस बाबा को अस्पताल से ही गिरफ्तार करने की तैयारी में है. लिहाजा पुलिस की तैनाती अस्पताल के बाहर कर दी गई है.