लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शेयर बाजार में लगातार हो रही गिरावट को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शेयर बाजार में 19 लाख करोड़ की गिरावट हुई है. शेयर मार्केट के महापतन से लोगों की जेबें खाली हो गई है. जो कि अर्थव्यवस्था के लिए महामंदी की ओर इशारा है. हमने पहले भी आगाह किया था आज फिर कर रहे हैं कि मध्यम वर्गीय और युवा वर्ग लालच का शिकार न हों. धैर्य रखें और मेहनत की कमाई का ध्यान भी रखें.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ (Donald Trump Tariff) ने भारतीय शेयर बाजार की लुटिया डूबो दी है. सोमवार को खुलते ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स (Sensex) 3000 अंक (4%) गिरकर करीब 72,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी (NIFTY) में 900 अंक (4.50%) की गिरावट है. ये 22,000 से नीचे कारोबार कर रहा है. इस लिहाज से निवेशकों के 5 मिनट में ही 19 लाख करोड़ रुपए डूब गए है.

इसे भी पढ़ें : जब जमीन उगलने लगी नोटों की गड्डियां… कार्रवाई करने पहुंची पुलिस की फटी रह गई आंखें, जानिए कहां से आया इतना कैश

शेयर बाजार गिरा

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और इंफोसिस करीब 10% टूटे हैं. टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और L&T में भी 8% की गिरावट है. NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा 8% टूटा है. आईटी, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स में करीब 7% की गिरावट है. ऑटो, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स 5% से ज्यादा नीचे है.