अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर लोगों को भड़काने और आंदोलन के लिए उकसाने वाले तीन युवकों को पलारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ग्राम लरिया में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाई थी।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डालकर लोगों को आंदोलन करने के लिए उकसाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस को जांच में पता चला कि बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा की उंगली में मूर्ति स्थापना के समय ही हल्की दरार आ गई थी, जो बारिश और धूप के कारण बढ़ गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर पलारी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में बलौदाबाजार एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि ग्राम लरिया में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना की गई थी। मूर्ति स्थापना के समय उसकी उंगली में माइनर फ्रैक्चर आ गया था। बाद में टूट गया। उसको लेकर कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर आंदोलन करने के लिए भड़काया जा रहा था। बाद में जब गांव में पता किया गया तो ऐसी कोई बात नहीं थी, जिसके बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ये सभी युवक खुद को भीम आर्मी के सदस्य बता रहे थे। फिलहाल उसकी तस्दीक नहीं की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
लक्ष्मी नारायण डहरिया (24 वर्ष), निवासी ग्राम हरिनभट्ठा, थाना सिमगा
गौतम कुर्रे (20 वर्ष), निवासी ग्राम चरौदा, थाना गिधपुरी
पालक भारद्वाज (23 वर्ष), निवासी ग्राम गोड़ा, थाना पलारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

