महासमुंद– जिले के एक युवक ने अपने घर में चोरी कर थाने में झूठी रिपोर्ट लिखाई और इसके बाद खूब मौज मस्ती की. बकरा और शराब में पैसे लुटा दिए. रिपोर्ट के दौरान ही पुलिस को उस पर शक हो गया था. पुलिस उस पर नजर रखी हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल महासमुंद के थाना कोतवाली में बेम्चा निवासी वासुदेव मालेकर 27 वर्ष ने अपने घर में चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके दादी के आलमारी से हजारों रुपए चोरी हो गई. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच की. इसमें पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली.
पुलिस को पता चला की वासुदेव मालेकर आय से ज्यादा खर्च करता है. इस आधार पर वासुदेव पर नजर रखी गई. शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अपने घर में ही चोरी करना स्वीकार कर लिया. उन्होंने पुलिस को बताया कि 3 हजार रुपए का बकरा, 6 हजार अपनी पत्नी के इलाज में तथा 9 हजार रुपए शराब में खर्च कर दिया. आरोपी से पुलिस ने 32 हजार रुपए नकद बरामद किया. पुलिस ने झूठी रिपोर्ट पर वासुदेव मालेकर को गिरफ्तार कर लिया है.