बुलंदशहर। लगता है कि ट्विटर के भारत में दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं, जब से नया आईटी कानून आया है, कोई न कोई विवाद सामने आ रहा है. ताजा घटनाक्रम भारत के नक्शे को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का है, जिस पर उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर में ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी पर आईपीसी की धारा 505 (2) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, बीते सोमवार सुबह ही कंपनी की वेबसाइट पर यह नक्शा सामने आया था। वेबसाइट पर करियर सेक्शन में ‘ट्वीप लाइफ’ शीर्षक के अंदर यह आपत्तिजनक नक्शा दिखाया गया था. लोगों के विरोध दर्ज कराए जाने के बाद इसे हटा लिया गया था, लेकिन मामला यही शांत होता नहीं हुआ. यूपी के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- मुंबई की सड़कों पर साइकिल लेकर निकलीं Sunny Leone, वायरल हुआ वीडियो…
एक पखवाड़े के भीतर दूसरा ऐसा वाकया है कि जिस पर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज किया गया है. इसके पहले एक बुजुर्गवार की दाढ़ी काटे जाने को गलत तरीके से अपने प्लेटफार्म पर वायरल करने और जानकारी मिलने के बाद भी उसे हटाने में देर करने पर मनीष माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस पर उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने पेश होने से बेंगलुरु स्थित उच्च न्यायालय से राहत दी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक