भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने Dhenkanal हादसे में मारे गए मजदूरों के परिवारों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने अपने X अकाउंट पर लिखा, “मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने Dhenkanal जिले के कामाख्यानगर थाना क्षेत्र के रेकुला गांव के पास हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. साथ ही, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.”

कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को Dhenkanal जिले के रेकुला सत्संग केंद्र के पास एक डंपर की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. हादसे के बाद उन्हें एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन
मजदूरों की मौत के बाद मंगलवार को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया और न्याय की मांग की.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- छत्तीसगढ़ : शादी नहीं कराने से नाराज बेटे ने कुल्हाड़ी से किया पिता का कत्ल, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
- अवैध संबंध को लेकर बवाल! महिला पार्षद पर पेट्रोल डालकर जलाया, फिर खुद को किया आग के हवाल, दोनों महिलाओं की हालत गंभीर
- ब्रजेश पाठक जी…ये चल क्या रहा है? जिला अस्पताल में इलाज कम और गुंडई ज्यादा, गार्डों ने महिला को पीटा, BJP राज में ऐसे ही होगा महिलाओं का सम्मान!
- हादसा या साजिश ? अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, मामा-भांजे की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
- पंजाब सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 अधिकारियों के तबादले