हरिओम श्रीवास, मस्तुरी। चोरी के मामले में युवक पर शक जताना पीड़ित परिवार को भारी पड़ गया. गांव वालों ने बैठकर बुलाकर शिकायत करने वाले परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया. साथ ही परिवार के किसी सदस्य से बात करने पर 500 रुपए और घर में जाने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाने का फरमान जारी कर दिया है. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ग्राम सुखरीपाली के रेवा शंकर साहू की बाइक 11 जनवरी को चोरी हो गई थी. इस संबंध में उसने 12 जनवरी को थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए गांव के ही संतोष साहू पर चोरी का संदेह जताया था. पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, और पूछताछ कर शाम को छोड़ दिया. गांव के लोगों ने शिकायतकर्ता से नाराजगी जताई और रेवा ने भी क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने के लिए कह दिया.

पीड़ित रेवाराम शंकर ने बताया कि संतोष साहू ने हरदाडीह के कोटवार ने गांव में मुनादी कराकर 17 जनवरी को बैठक बुलाई इसमें गांव के कुछ लोगों ने एकत्र हुए, लेकिन मैंने जाने से इनकार कर दिया. बैठक में गांव के लोगों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया. पीड़ित परिवार के बच्चों के साथ अब गांव के बच्चों ने खेलना बंद कर दिया है, वहीं उन्हें गांव के दुकानों में सामान देना भी बंद कर दिया है. गांव में कोई भी अब बात भी नहीं करता है.

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में आवेदन मिला है मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सामाजिक बहिष्कार गंभीर बात है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.