हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हेरोइन बेचने से मना करने पर एक परिवार को तस्करों ने जिंदा जला दिया। आग में जलकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं पति-पत्नी गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है। यह दिलदहला देने वाली घटना हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा का है। मिली जानकारी के अनुसार तस्करों को हेरोइन बेचने से मना किया तो लड़ाई झगड़ा करने लगे और देख लेने की धमकी देकर भाग गए थे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
गुरुवार को सुबह करीब 5.30 बजे कमरे में दरवाजे के नीचे से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे पति-पत्नी और बेटा झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे मां और बेटे को बीकानेर रेफर किया, जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कुछ लोगों को राउंडअप किया है।
देख लेने की दी थी धमकी
पीलीबंगा थानाधिकारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती पीडि़त जसवीर दास उर्फ गद्दी (36) पुत्र मि_ू दास स्वामी निवासी वार्ड नंबर 9 पीलीबंगा ने बयान में बताया कि करीब 1 साल पूर्व वह हेरोइन बेचने का धंधा करता था। हेरोइन खरीदने के लिए वह पंजाब के बाप-बेटे से मोबाइल पर बात करता था। अब हेरोइन पीने और बेचने का काम बिल्कुल बंद कर दिया, जिस कारण मेरा पंजाब वाले बाप-बेटे से संपर्क टूट गया। उसके बाद 18 जनवरी को बाप-बेटे पीलीबंगा मेरे वार्ड में आए और किसी को हेरोइन दे रहे थे। इस पर मैंने बाप-बेटे को हमारी गली में हेरोइन बेचने से मना किया तो दोनों लड़ाई झगड़ा करने लगे। दोनों से हेरोइन की पुडिय़ा छीनकर वहीं गली में बनी नाली में फेंक दी। तब वह दोनों वहां से भाग गए और जाते वक्त मुझे देख लेने की धमकी देकर गए।
पेट्रोल डालकर लगाई आग
एसपी डॉ. अजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात सामने आ रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को राउंडअप कर रखा है। दो गम्भीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है, जहां इलाज के दौरान बच्चे की भी मौत हो गई। पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिनमें दो लोग बाइक से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।