सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. पत्नी रूठती है तो पति मनाता है और पति रुठने पर पत्नी. लेकिन जब ये दोनों एक दूसरे को नहीं मना पाते तो मिर्जापुर पुलिस का परिवार परामर्श केंद्र इनके मनमुटाव को दूर करता है. ऐसे ही कटते हुए 9 परिवारों में एक साथ रहने की मिठास घोलने का क्रम 22 दिसंबर, रविवार को किया गया. प्रोजेक्ट मिलन के तहत एक दम्पति में पत्नी इस बात से नाराज थी कि पति ने फेसबुक पर उसके लिए अत्यंत असंसदीय शब्दों से भरे कई मैसेज पोस्ट कर दिए. मैसेज पढ़कर पत्नी का भाई आया और उसे मायके ले गया.
मामला विंध्याचल का है. इस दम्पति का विवाह 12 साल पहले हुआ था. लेकिन इस बीच इनकी कोई संतान नहीं हुई. प्रायः संतान न होने पर ताना तो पत्नी को सुनने ही पड़ते हैं. इन सब बातों को लेकर जब विवाद बढ़ता गया तो पत्नी भी पलटवार करने लगी. पति ने उसके चरित्र पर आक्षेप लगाते हुए सोशल मीडिया में कमेंट करना शुरू कर दिया. डेढ़ साल से मायके में रह रही पत्नी का मामला केंद्र में आया, जहां दोनों को उचित सलाह दी गई. दोनों को लगा भी कि एक साथ रहने में ही भलाई है.
इसे भी पढ़ें : कभी भूल नहीं पाओगे… प्रेमिका ने प्रेमी को अकेले में बुलाया, करने लगे ये काम, फिर काट डाला युवक का प्राइवेट पार्ट
काउंसिलिंग की कार्यवाही के दौरान परिवार परामर्श केन्द्र की महिला उपनिरीक्षक-रीता यादव, निरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी ममता तिवारी, और सावित्री यादव, महिला आरक्षी पिंकी एवं सुनीता देवी सहित सदस्यगण सुरेश जायसवाल, डॉ. कृष्णा सिंह, निर्मला राय और सलिल पाण्डेय मौजूद रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें