मन्दसौर। नारकोटिक्स थाने पर कस्टडी में लिए गए युवक की शनिवार सुबह मौत हो गई. युवक को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक को एक एनडीपीएस के मामले में नारकोटिक्स पुलिस पकड़कर लाई थी. मृतक के परिजन ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम सोहेल पिता हमीद (21 वर्ष) है. राजस्थान के प्रतापगढ़ का रहने वाले युवक को बीती रात 90 ग्राम स्मैक रखने पर गिरफ्तार किया गया था. परिजनों की मानें तो वह शुक्रवार दोपहर 2 बजे घर से निकला था, जिसके बाद उन्हें नारकोटिक्स विंग से आए फोन से उसकी गिरफ्तारी की जानकारी मिली. परिजनों का आरोप है कि नारकोटिक्स विंग में पदस्थ एसआई राजमल दायमा ने उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी. नहीं देने पर युवक को किसी भी मामले में फंसाने की धमकी भी दी थी. अब युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत होने पर परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे है.

थाने में पिटाई का लगाया आरोप

मृत युवक सोहेल के परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया. परिजन दोषी पुलिस कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव को पीएम के लिए नहीं ले जाने दे रहे थे. काफी देर तक परिजन दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे. परिजन युवक की थाने में ही पिटाई से मौत होना बता रहे हैं.

5 डॉक्टरों का पैनल करेगा पीएम

परिजनों का आरोप है कि मृतक युवक शनिवार सुबह थाने के लॉकअप में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे थाने से जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की. एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए परिजन को निष्पक्षता से कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उनका न्यायिक जांच के लिए निवेदन करने के साथ ही पोस्टमार्टम के लिए 5 डॉक्टरों का एक पैनल भी तैयार करने की जानकारी दी. बकौल एसपी पूरे पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाएगी.