अमृतसर. आतंकी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों को पंजाब की जेल में शिफ्ट किए जाने को लेकर अमृतपाल के परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई। साथी उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो वह अपने साथियों के साथ हड़ताल पर बैठेंगे आरोपी के पिता ने संदेह के आधार पर कई आरोप लगाया हैं।

अमृतपाल सिंह के पिता रइया निवासी तरसेम सिंह ने बताया कि आसाम की डिब्रूगढ़ जेल में उनके बेटे की बैरक में जासूसी कैमरे बरामद किए हैं। उन्होंने कहा की उनके बेटे के लिए कई तरह की साजिश रची जा रही है जो उसे कई परेशानी में डाल सकती है।

तरसेम ने कहा की यह साफ है कि सरकार ने पहले उस पर एनएसए लगाकर डिब्रूगढ़ की जेल में भेज दिया। इस घटना को एक साल होने वाला उन्हें यह लगता है की उसके बेटे पर अन्य केस लगा कर उन्हें दूसरे केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है। यही कारण है की आरोपी के परिजन ने उन्हें पंजाब जेल में शिफ्ट करने की मांग की है।