पेंड्रा। 20 साल से शिक्षक पति के लापता हो जाने के बाद पेंशन के लाभ से वंचित आश्रिता की आंखों में आंसू आ गए, जब उन्हें लंबित पेंशन का भुगतान किया गया. शिक्षक के बेटे की शादी होने की वजह से परिवार के लिए यह दोहरी खुशी का अवसर था.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के विकासखण्ड मरवाही के प्राथमिक शाला टिकठी में पदस्थ सहायक शिक्षक रोहणी प्रसाद भट्ट के लापता हो जाने से उनकी आश्रिता को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इस पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.

इस पर संबंधित सभी बिन्दुओं का निराकरण कर दिवंगत शिक्षक की पत्नी पुनिया बाई को अब तक लंबित आठ लाख बीस हजार छह सौ चौतीस रुपए का भुगतान 29 जून को किया गया है. 30 जून को दिवंगत शिक्षक के पुत्र का विवाह था, इस अवसर पर लंबित राशि का भुगतान प्राप्त करने एवं पेंशन का निर्धारण हो जाने से परिवार की खुशी दोगुनी हो गई.