पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। सीसी सड़क को तोड़कर चबूतरा बना रहे परिवार को महिला राजस्व निरीक्षक से गाली-गलौच करना भारी पड़ गया. महिला राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाला सिन्हा परिवार सीसी रोड तोड़कर चबूतरा का निर्माण कर रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पालिका की सहायक राजस्व निरीक्षक मंजुला मिश्रा पहुंची और निर्माण कार्य रोकने को कहा. अधिकारी की बात मानने की बजाए परिवार के सदस्य गाली-गलौच पर उतारू हो गए.

इस पर सहायक राजस्व निरीक्षक मंजुला मिश्रा ने गरियाबन्द सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर आईपीसी की धारा 186, 283, 294, 323, 332 (34), 353, 506, 3 (1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस ने मायाराम सिन्हा व उसके परिवार के सदस्य योगेश सिन्हा, पूनम सिन्हा व ममता सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

अवैध निर्माण का मामला

मामला अवैध निर्माण से जुड़ा बताया जा रहा है. पालिका कर्मचारी सहायक राजस्व निरीक्षक श्रीमती मंजुला मिश्रा ने सिटी कोतवाली में दर्ज अपने शिकायत में बताया कि सूचना मिलने पर वह वार्ड क्रमांक 9 पहुंची और स्थानीय निवासी मायाराम सिन्हा द्वारा अवैध चबूतरा निर्माण रोकने को कहा. इस दौरान पालिका का एक अन्य स्टाफ अजय ध्रुव भी उनके साथ मौके पर मौजूद था. मायाराम ने उनकी बात मानने की बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार और गाली गुफ्तार करना शुरू कर दिया.

सीएमओ की समझाइश काम नहीं आई

सहायक निरीक्षक ने इसकी जानकारी तत्काल पालिका सीएमओ को दी. सीएमओ संध्या वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर मायाराम को समझाने की कोशिश की, लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बावजूद भी वह गाली-गलौच करता रहा. जिसके बाद सिटी कोतवली में शिकायत दर्ज कराई गई.