हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में सब्जी वालों के परिजनं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ठेले वालों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने प्रशासन से सब्जी और फल बेचने वालों को जेल से छोड़ने की मांग की.

दरअसल कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने फल और सब्जी ठेले वालों को पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने पकड़कर थाने ले गए थे, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. दो दिन बीत जाने के बाद घर न लौटने पर 100 से अधिक परिजन कलेक्टर कार्यालय पहुंंचे थे. जहां उन्होंने कलेक्टर से छोड़ने की मांग की.

इसे भी पढ़ें ः MP Unlock: छूट के साथ 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा जारी, जानिए क्या खुला और क्या है बंद

बता दें कि कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि दो दिन होने के बाद अबतक किसी का बेटा तो किसी का पति घर नहीं लौटा. थाने जाने पर पुलिस पर शिकायत न लिखने का भी आरोप लग रहा है.

इसे भी पढ़ें ः MP में 3.76 लाख रुपए के पुराने नोट संग 5 गिरफ्तार, तंत्र-मंत्र से 500-1000 रुपए को नए नोट में बदलने के फिराक में थे आरोपी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें