बालोतरा. राजस्थान के बालोतरा जिले के कोशलू गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने युवक को तीन दिन तक बंधक बनाकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरु की. इस मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार, मृतक मगाराम (25) भीमडा गांव का निवासी था, वह अपनी प्रेमिका जेठी से मिलने कोशलू गांव गया हुआ था. वहां पहुंचते ही प्रेमिका के परिजनों ने युवक को बंधक बना कर इतना प्रताड़ित किया कि उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मगाराम के साथ ना केवल मारपीट की गई, बल्कि उसे पेशाब भी पिलाई गई. तीन दिन बाद उसकी मौत होने पर युवक का शव अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस ने बताया कि मगाराम और जेठी के बीच काफी लंबे समय से चल रहे प्रेम संबंध को लेकर जेठी के परिजनों ने कई बार सख्त हिदायत दी थी कि वे दूर रहें. इसके साथ ही इस बात की जानकारी मगाराम के परिजनों को भी थी. जेठी के परिजनों ने घर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जिससे वे दोनों को मिलने से रोक सकें. सीसीटीवी के माध्यम से ही परिजनों ने मगाराम को घर में घुसते हुए पकड़ा और उसे मौत के घाट उतार दिया.

इस मामले में मगाराम के चाचा खरथाराम ने जेठी और उसके परिवार के नौ सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने प्रेमिका जेठी, उसकी मां चुनी देवी, पिता चौथाराम, और अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.