रमेश सिन्हा,पिथौरा. महिला स्वास्थ्य कर्मी और उसके पति सहित दो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस मामले पर जिला साहू समाज ने पुलिस जांच पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए मामले को जल्दबाजी में दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सीबीआई जांच कराने की मांग की है. साहू समाज इस हत्या की साजिश में अन्य लोगों की हाथ होने की बात कह रहा है. महासमुंद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग को अवगत कराया है.

चार से पांच आरोपी होने की आशंका

समाज की प्रमुख तुलसी साव ने बताया कि पुलिस द्वारा हत्या के आरोप में धर्मेन्द्र बरीहा को गिरफ्तार किया गया, लेकिन समाज का दावा है कि इस घटना में  चार से पांच लोग शामिल थे. पकड़ा गया आरोपी इन आरोपियों की मुखबिरी का काम करता था. घटना स्थल पर कुछ तथ्य ढूंढने की आवश्यकता है.

सीबीआई जांच की मांग

साहू समाज का कहना है कि घटना स्थल पर चार हाथियार बरामद हुए है, इससे यह पता चलता है कि इसमें चार से पांच आरोपी शामिल है. वहीं मृतिका योगमाया के हाथों में बालों का एक गुच्छा था जिसे फोरेंसिक वालों ने परिवार वालों को दिखाया था. ये बाल कुछ सफेद काले थे. घर के गैस बर्नर पर चार से पांच दस्तानों का जला हुआ अंस पाया गया है. उसके पति  चेतन साहू का दांत टूटा हुआ था. इसलिए फोरेंसिक विभाग रायपुर और क्राइम ब्रांच इसका खुलासा करे. साथ ही इसमें सीबीआई जांच की भी मांग की है.

लाखों नगद और जेवर का पता नहीं है

मृतक के पिता ने का कहना है कि घटना की रात साढ़े सात बजे मुलाकात की थी. और उसके पास मकान बनाने के लिए 3 लाख रखाया था. जिसमें से 30 हजार रुपए ले गया था. बाकी का  2 लाख 70 हजार रुपए उसी के पास रखा हुआ था. उसके अलावा सोने चांदी जेवरात भी घर में रखा हुआ था. वो पुलिस को अभी तक बरामद नहीं हुआ है. इस लिए पूरे मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

 

अन्य ख़बरों से रूबरू होने के लिए देखिए स्वराज एक्सप्रेस SMBC टाटा स्काई के चैनल न. 582 पर…