सुप्रिया पांडेय, रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत पंचायत शिक्षक के परिजन बरसते पानी में भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. सरकार के आश्वासन के बाद भी इस दिशा में पहल नहीं होने से नाराज परिजन जल्द नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.

दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के बैनर तले किए जा रहे अनिश्चकालीन आंदोलन को लेकर अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि सरकार ने दिवंगत शिक्षकों के स्वजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने की बात कही थी, लेकिन ढाई साल होने के बाद इस दिशा में सरकार ने कोई पहल नहीं की है. लगभग 1000 हजार से अधिक परिवारों को आज तक अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि दिवंगत शिक्षक के स्वजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है, फिर भी सरकार मांगों को अनसुना किया जा रहा है. जल्द मांगे पूरी नहीं होगी तो आने वाले समय में विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : संजीवनी हॉस्पिटल समेत आधा दर्जन अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की दबिश

दिवंगत शिक्षक के परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पेड़ के तले अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. मौसम विभाग ने मानसून के दौरान बिजली गिरने की आशंका जताई है. इस वजह से लोगों को पेड़ के नीचे रुकने से मना किया गया है, इसके बावजूद आंदोलनकारी पेड़ के नीचे डटे हुए हैं.

Read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22