रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में शहीद रूद्रप्रताप सिंह के परिजन जवाहर सिंह और गिरीजा सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल ने उनसे कहा कि रूद्रप्रताप अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए. ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं. राज्यपाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके दिए गए आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. उनकी कुर्बानी को समाज सदैव याद रखेगा.
जवाहर सिंह ने राज्यपाल को बताया कि उनके सुपुत्र रूद्र प्रताप दंतेवाड़ा जिले के थाना अरनपुर में पदस्थ थे. 30 अक्टूबर 2018 को मतदान स्थल निरीक्षण के दौरान दूरदर्शन की टीम को नक्सली हमला से बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे. जवाहर सिंह ने राज्यपाल से कहा कि रुद्रप्रताप की शहादत के सम्मान में शासकीय कृषि महाविद्यालय जांजगीर का नामकरण शहीद रूद्रप्रताप सिंह के नाम पर किया जाए. इसके साथ ही तरौद और अकलतरा के मध्य स्थित नेशनल हाईवे चौक का नामकरण भी शहीद रूद्रप्रताप सिंह के नाम पर की जाए और वहां पर उनकी मूर्ति स्थापित की जाए. उन्होंने राज्यपाल से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राम-सोनसरी का नामकरण शहीद रूद्रप्रताप सिंह के नाम पर करने और उनकी पुत्री कुमारी अपराजिता सिंह को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का आग्रह किया. इस अवसर पर उनके अन्य परिजन उपस्थित थे.