कुंदन कुमार, पटना। पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत की जांच एसआईटी कर रही है। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच का कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। इस बीच छात्रा के परिजन आज शुक्रवार (30 जनवरी) की सुबह पटना डीजीपी के आवास पर पहुंचे और मामले में न्याय देने की गुहार लगाई। इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस पर गलत तरीके से जांच करने का आरोप भी लगाया है।
हालांकि मामले ने तब तुल पकड़ लिया जब इंसाफ की गुहार लेकर पहुंचे परिजनों को जब डीजीपी कार्यालय से डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी के पास जाने के लिए कहा गया तो, मृतक छात्रा की मां का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने पुलिसिया सिस्टम पर सवाल उठाते हुए रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप भी लगाया।
पीड़ित छात्रा की मौत ने मीडिया के सामने ही गुस्से में चिल्लाते हुए रोने लगीं और कहाकि, पुलिस प्रशासन इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने आरोपियों से मोटी रकम ले ली है, जिसके कारण मुख्य गुनहगारों पर हाथ नहीं डाला जा रहा है।
डीजीपी मुख्यालय से निराश होकर पूरा परिवार गृह मंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर पहुंचा, जहां उन्होंने सम्राट चौधरी के सामने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि, हॉस्टल के भीतर उनकी बेटी की हत्या की गई है, लेकिन साक्ष्यों को मिटाया जा रहा है। उन्होंने सम्राट चौधरी से अपील की कि वे स्वयं हस्तक्षेप करें क्योंकि पुलिस की नियत अब संदिग्ध लग रही है। परिवार ने आरोप लगाया कि हॉस्टल प्रबंधन के रसूख के कारण जांच को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


