नीलमराज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश में बाघों (Tiger Family) का कुनबा बढ़ रहा है। पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) अकोला बफर जोन से टाइगर रिजर्व प्रबंधन और वन्य प्राणी प्रेमियों (Wild animals lovers) के लिए खुशखबरी आई है, यहां बाघिन पी-234-23 ने अपने दूसरे लिटर में 2 शावकों (2 cubs) को जन्म दिया है। बाघिन अपने दोनों शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई है।

Read More: Exclusive: दीपक जोशी के बाद भंवर शेखावत के बगावती सुर, सीएम शिवराज से मुलाकात का मांगा समय, कहा- मेरी नहीं सुनी तो बीजेपी छोड़ सकता हूं

बता दें कि यह युवा बाघिन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है और अपने पहले लिटर में भी इस बाघिन ने 2 शावकों को जन्म दिया था। अब दूसरे लिटर में भी 2 शावकों को जन्म दिया है जो पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बाघिन पी- 234-23 और उसके दोनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ और सुरक्षित हैं। टाइगर रिजर्व की टीम लगातार बाघिन और शावकों पर नजर रख रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब 80 से अधिक बाघों की संख्या पहुंच चुकी है।

Read More: MP में युवती की गला रेतकर हत्या: धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, एक संदिग्ध हिरासत में

पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus